छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेंदी भांठा गांव में बुधवार सुबह करीब 8 बजे CAF की 15वीं बटालियन में तैनात जवान टेकराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार (मड़वारानी कैंप, बांगो बटालियन) ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी साली और चाचा ससुर को सर्विस राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी।
टेकराम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात था, लेकिन ड्यूटी छोड़कर पैदल अपने घर महुआडीह गया, वहां से राइफल उठाकर ससुराल पहुंचा। गांव के मंदिर के पास उसने दोनों पर दो-दो गोलियां दागीं। घायल दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को नेवसा नर्सरी के पास से गिरफ्तार कर लिया और राइफल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पारिवारिक तनाव और घरेलू विवाद हत्या का मुख्य कारण प्रतीत होता है। आरोपी के खिलाफ IPC धारा 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।
Recent Comments