Thursday, September 11, 2025
HomeCG Newsहनुमान धाम को मिलेगा आधुनिक स्वरूप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की...

हनुमान धाम को मिलेगा आधुनिक स्वरूप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की 8 करोड़ की सौगात

रायगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर रायगढ़ की ऐतिहासिक गजमार पहाड़ी स्थित हनुमान धाम को आधुनिक स्वरूप में इको पार्क और इको-टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। शनिवार को श्री चौधरी ने 8 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमि पूजन किया और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

परियोजना के तहत योग प्लेटफॉर्म, वॉच टॉवर, पाँच पगोड़ा, बच्चों के खेल परिसर, कैंटीन और इको पार्क जैसी सुविधाएँ बनाई जाएंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ़ धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार नहीं बल्कि रायगढ़ को सांस्कृतिक और पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने वाला कदम है।

उन्होंने जनसहयोग से हनुमान जी की भव्य मूर्ति निर्माण की घोषणा की और स्वयं 5 लाख रुपये का योगदान देने का संकल्प लिया। साथ ही बालसमुंद तालाब का सौंदर्यीकरण, सड़क, पार्किंग और रिंग रोड निर्माण जैसे प्रस्तावित कार्यों की भी जानकारी दी।

इस मौके पर महापौर जीवर्धन चौहान, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी दिव्यांग पटेल, मुख्य वन संरक्षक प्रभात मिश्रा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments