रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। पिछली बैठक 19 अगस्त को सीमित एजेंडे पर हुई थी, लेकिन अब मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद इस बार कई अहम नीतिगत फैसलों की संभावना है।
इसी दिन नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने यूनिफाइड कमांड की बैठक भी ली। इसमें नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरुण देव गौतम, एसीएस गृह मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत सहित सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Recent Comments