Thursday, September 11, 2025
HomeBreaking NewsBreaking News: खरसिया के ठुसेकेला में खौफनाक वारदात – बंद कमरे से...

Breaking News: खरसिया के ठुसेकेला में खौफनाक वारदात – बंद कमरे से बदबू, खून के छींटे और दफन के निशान, गांव में दहशत

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सनसनी में डाल दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, बुधराम पिता चमार सिंह उरांव के घर से पिछले दो-तीन दिनों से तेज बदबू आ रही थी। दरवाजा लगातार बंद रहने और परिवार के किसी भी सदस्य के न दिखने पर शक गहराया। मंगलवार रात को बदबू असहनीय होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के दरवाजे और खिड़कियां भीतर से बंद पाई गईं। जब घर खोला गया तो अंदर का दृश्य भयावह था—दीवारों पर खून के छींटे और फर्श पर ताजा मिट्टी के दफन के निशान मौजूद थे। इस घटना ने संकेत दिया कि यह मामला एक वीभत्स हत्याकांड हो सकता है। रायगढ़ मुख्यालय से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल भेजा गया है और घर को सील कर दिया गया है। टीम की मौजूदगी में ही जमीन की खुदाई और साक्ष्यों की जांच की जाएगी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बुधराम उरांव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यहां कई वर्षों से रह रहा था। गांव के लोगों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य पिछले पांच दिनों से दिखाई नहीं दिए हैं, जिससे संदेह गहरा गया है कि घर के भीतर कई शव दफन हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने किसी भी आशंका की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और जांच जारी है। पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है और क्षेत्र में अफवाहें न फैलाने की अपील की है। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। अब सबकी निगाहें फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और खुदाई से मिलने वाले साक्ष्यों पर टिकी हैं, जिससे इस सनसनीखेज वारदात का सच सामने आ सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments