रायगढ़। चक्रधर नगर फाटक के पास तीन दिनों से घायल पड़ा नंदी बैल एनिमल लवर ग्रुप की तत्परता और पशु चिकित्सकों की मदद से नई जिंदगी पा सका। बैल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर छोड़ दिया था। स्थानीय दुकानदार की सूचना पर एनिमल लवर ग्रुप के भाविका पाण्डेय, मैडी बेरीवाल, चन्दन नामदेव, प्रशांत सोनी और बजरंग दल गौ सेवा के दुर्गेश पाण्डेय मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।
बैल के पेट में पस भरने के कारण मेलोनेक्स और कैंडिड इंजेक्शन दिए गए। वरिष्ठ पशु अधिकारी डॉ. पूरन पटेल ने जांच कर हर्निया की पुष्टि की और बैल को ऑपरेशन व देखभाल के लिए भगवती गौ सेवा केंद्र, नीलाचल भेजने का निर्णय लिया। नगर निगम ने ट्रैक्टर उपलब्ध कराकर शिफ्टिंग में मदद की। स्थानीय पशु प्रेमियों ने इस प्रयास को सराहा।