जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जशपुर जिले के कुनकुरी में 63 करोड़ 84 लाख 89 हजार रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। इसमें एथलेटिक्स ट्रैक, पवेलियन, बास्केटबॉल कोर्ट, कबड्डी-खो-खो मैदान, आधुनिक स्विमिंग पूल, वॉलीबॉल ग्राउंड और जंपिंग गेम जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
यह कॉम्प्लेक्स जशपुर और सरगुजा संभाग की खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण और आदिवासी अंचल के युवाओं को अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं यहीं उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय खेल प्रेमियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे जिले की पहचान खेलों में और भी मजबूत होगी।
Recent Comments