रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मेंद्र सिंह राजपूत पिछले सात वर्षों से निस्वार्थ भाव से सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं। साल 2018 में रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के बैनर तले शुरू हुए इस अभियान के तहत वे अब तक 22 हजार से अधिक सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ चुके हैं।
धर्मेंद्र ने अब तक 28 प्रजातियों के सांपों का रेस्क्यू किया है। इनमें अजगर, धामन, बुल्फ स्नेक, कुकरी स्नेक, कैट स्नेक जैसे गैर-जहरीले सांपों से लेकर भारतीय नाग (कोबरा), करैत, रसेल वाइपर, सिंधु करैत और पिट वाइपर जैसे अत्यधिक जहरीले सांप भी शामिल हैं।
बरसात के मौसम में उन्हें सबसे ज्यादा कॉल आते हैं। इस दौरान रोजाना 13–14 कॉल तक मिलते हैं, जबकि गर्मियों में औसतन 5–6 और सर्दियों में 2–3 कॉल आते हैं। उनका अब तक का रिकॉर्ड एक ही दिन में 35 सांपों का रेस्क्यू करने का है।
Recent Comments