Thursday, September 11, 2025
HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ में ‘वोट चोरी’ पर सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले– 2028...

छत्तीसगढ़ में ‘वोट चोरी’ पर सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले– 2028 का चुनाव कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी

रायपुर। कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर उठ रही चर्चाओं के बीच प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि 2028 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता से लड़ा जाएगा, यह किसी व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल धुआं फेंक रही है, जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही।

बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर कहा कि वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी पहले ही तथ्य रख चुके हैं। निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने का नियम बदल दिया है, जिससे गड़बड़ी का संदेह गहराता है। कांग्रेस जल्द ही इस पर और खुलासे करेगी और जनता को बताएगी कि कैसे वोट चोरी हो रही है। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

यूनिफाइड कमांड की बैठक पर भी पायलट ने कहा कि बीजेपी इसका राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करती है और प्रचार-प्रसार अधिक करती है, जबकि असली कामकाज में पारदर्शिता नजर नहीं आती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments