Thursday, September 11, 2025
HomeCG Newsरायपुर की ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में CM विष्णुदेव साय हुए शामिल,...

रायपुर की ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में CM विष्णुदेव साय हुए शामिल, राफेल विमान व पौराणिक प्रसंग बनी झांकियों का आकर्षण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 सितंबर की रात राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम मंच पर पहुंचे और ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने झांकियों का अभिनंदन करते हुए इसे रायपुर की गौरवशाली परंपरा बताया और छत्तीसगढ़ की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

गणेश विसर्जन यात्रा 8 सितंबर की शाम शारदा चौक से शुरू हुई। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक, तात्यापारा होते हुए जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा मार्ग से महादेव घाट तक पहुंचीं।

इस वर्ष झांकियों को पौराणिक प्रसंगों के साथ-साथ समकालीन विषयों पर भी सजाया गया। ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान की झलक विशेष आकर्षण रही, वहीं एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी परिधान में दिखाई दिए। राजधानी ही नहीं, आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग झांकियां देखने पहुंचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments